उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से हालात बेहद ही खराब हो गए हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, डीजीपी एचसी अवस्थी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, इनके साथ ही लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरुवार को शुरुआती लक्षणों पर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वह होम आईसोलेशन में हैं। बता दें,नवनीत सहगल ने पांच अप्रैल को पत्नी के साथ वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।फिलहाल तीनों अफसरों ने खुद को होम आइसोलेट किया है। खनन निदेशक रोशन जैकब लखनऊ की कार्यवाहक डीएम बनाई गईं।
In Uttar Pradesh, the situation has worsened due to Corona virus, after Chief Minister Yogi Adityanath, now Additional Chief Secretary Information Navneet Sehgal, DGP HC Awasthi is also under the grip of corona infection, along with Lucknow DM Abhishek Prakash. Have been found positive. Additional Chief Secretary Information Navneet Sehgal on Thursday conducted a corona virus infection test on the initial symptoms. His report has come positive. He is currently in Home Isolation. Let me tell you, Navneet Sehgal had his first dose of vaccine with his wife on April 5. Currently, all the three officers have isolated themselves at home. Mining Director Roshan Jacob became the acting DM of Lucknow.
#Coronavirus #UttarPradesh